फिल्म पुरस्कार 2022 : कलाकारों को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति, इन्हें मिलेगा बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस अवॉर्ड

0
205

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं को आज सम्मानित किया जा रहा है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन 30 सितंबर को सूचना एवं प्रसारण मंत्री के द्वारा आयोजित किया गया है।

आज 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का वितरण किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म सभी विजेताओं को सम्मानित करेंगी। कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है। 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा जुलाई 2022 में की गई थी। इस दौरान अभिनेता अजय देवगन और सूर्या को बेस्ट अभिनेता के अवॉर्ड के लिए चुना गया था। इसी समारोह में बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को भी दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीं बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म के लिए सोरारई पोट्रु को तो वहीं बेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार अपर्णा बालामुरली को साउथ फिल्म के लिए दिया जाएगा।

विशेष फिल्म उल्लेख राज्य पुरस्कार सुरेश खन्ना को उत्तर प्रदेश और बंशीधर तिवारी को उत्तराखंड के लिए राष्ट्रपति द्वारा दिया गया।