सारा अली खान ने स्लिम फिट सिल्वर गाउन में लगाया हसीन अदाओं का तड़का, फैंस की बढ़ी धड़कनें!

0
121

सारा अली खान  इस कान्स (Cannes) में अपनी अदाओं से दुनियाभर के लोगों को दीवाना बना रही हैं. हर दिन एक्ट्रेस का एक नया अवतार देखने को मिल रहा है. अब फिर से सारा ने हुस्न के जलवे बिखेरते हुए अपना नया लुक इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है. फोटोज में उन्हें सिल्वर हैवी सीक्वेंस वाला स्लीवलेस गाउन पहने हुए देखा जा रहा है. सारा ने अपने इस लुक न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है. इसके साथ उन्होंने न्यूड ब्राउन लिप्स और स्मोकी आईज रखी है. एक्ट्रेस ने यहां बालों का बन बनाकर बांधा हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने कानों में छोटे से डायमंड ईयररिंग्स और हाथ में ब्रेसलेट पहने हैं. सारा ने बहुत खूबसूरती से इस स्किन फिट गाउन को कैरी किया है.

सारा ने अपने इस लुक को अलग-अलग लोकेशन्स पर खूब फ्लॉन्ट किया है. कहीं वह समुद्र किनारे नजर आ रही हैं, तो कहीं उन्हें सड़क पर खड़े देखा जा सकता है. वहीं, एक फोटो में वह किसी टेरेस पर खड़ी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस हर पोज में बहुत खूबसूरत और कॉन्फिडेंट दिख रही हैं. अब फैंस के बीच उनकी हर फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है.

सारा की फिल्मों की बात करें तो इस वक्त वह ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उन्हें विक्की कौशल के साथ पर्दे पर रोमांस करते हुए देखा जाने वाला है. यह पहला मौका है जब सारा और विक्की किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं.