इस हफ्ते हर क्षेत्र की फिल्मों को मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर कुछ 18 फिल्में रिलीज होने वाली है. जहां बॉलीवुड में आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्मों की टक्कर होने वाली है, वहीं साउथ में किच्चा सुदीप से लेकर कार्थी तक पर्दे पर धमाल मचाते दिखाई देंगे. आमिर खान और अक्षय कुमार के फिल्मों से मेकर्स को काफी उम्मीदें है. इसका कारण है हिंदी सिनेमा का लगातार गिरता ग्राफ. तो आइए आपको बताते हैं कि बॉलीवुड की कौन-कौनसी सी फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचाएंगी.
हिंदी सिनेमा में इस हफ्ते दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. पहली फिल्म आमिर खान और करीना कपूर स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’. वहीं दूसरी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ है, जिसमें अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी नजर आएगी. दोनों ही सुपरस्टार अपनी-अपनी फिल्म का प्रमोशन जोरशोर से करने में लगे हुए है. देखना दिलचस्प होगा कि फैंस का दिल जीतने में कौन कामयाब होगा. ये दोनों फिल्म भी बहौत हिट होने वाली हैं. इन फिल्मो के एडवांस बुकिंग से पता चलता हैं की फिल्म बहौत धूम मचाने वाली हैं. सब फैंस को दिलचप्स से बेहत इंतज़ार लगा हैं.