अमिताभ बच्चन ने पहली बार किया टनल में सफर, नजारा देख हुए हैरान देखें वीडियो

0
63

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से भी लगातार खबरों में बने रहते हैं. वहीं, उनके दुनियाभर के चाहने वाले उनसे जुड़ी हर बात जानने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं, दिग्गज अभिनेता भी कभी अपने चाहने वालों को निराश नहीं करते और अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. इसी बीच अब बिग बी का एक वीडियो काफी चर्चा में आ गए है.

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने मुंबई में समुद्र के अंदर देश की पहली टनल की यात्रा की. यात्रा के दौरान बिग बी काफी आश्चर्यचकित नजर आए. अमिताभ ने एक्स पर अपने फैंस के लिए इस सफर का एक वीडियो शेयर किया है.

इस क्लिप में उनकी कार को टनल से गुजरते हुए देखा जा सकता है. वह कार की पिछली सीट पर बैठकर टनल का नजारा ले रहे हैं. टनल को देखकर आश्चर्यचकित हुए बिग बी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘पहली बार टनल में गया, हाजी अली से पहले प्रवेश करें और मरीन ड्राइव के आधे रास्ते से बाहर.. चमत्कार.’

हालांकि, अमिताभ बच्चन इस टनल से होकर कहां जा रहे थे, इसे लेकर उन्‍होंने कोई खुलासा नहीं किया है. वहीं, फैंस के बीच अब उनका ये नया वीडियो भी काफी वायरल होने लगा है. फैंस ने अलग-अलग तरह के कमेंट्स करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

दूसरी ओर बिग बी के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उन्हें अगले प्रोजेक्‍ट ‘कल्कि 2898 एडी’ में देखा जाने वाला है. इसमें उनके साथ कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा अमिताभ ‘बटरफ्लाई’ और ‘वेटाइयां’ टाइटल से बन रही फिल्मों में भी दिखाई देंगे.