मूवी ‘सिंघम अगेन’ के बाद प्रेगनेंसी ब्रेक पर जाएंगे रणवीर सिंह-दीपिका? जल्द खत्म करना चाहते हैं शूटिंग!

0
64

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। कुछ समय पहले ही कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की थी। दीपिका-रणवीर को लेकर खबर है कि बच्चे के जन्म के कुछ समय बाद दोनों अपने फिल्मी करियर से ब्रेक लेंगे। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर और दीपिका ब्रेक पर जाने से पहले अपने हिस्से की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग खत्म करना चाहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वह अपने होने वाले बच्चे के साथ अच्छा वक्त बिताना चाहते हैं, जो हमेशा उनके लिए यादगार रहे। हालांकि दोनों ने अभी तक इन खबरों की पुष्टि नहीं की है। वहीं, दीपिका ने ‘सिंघम अगेन’ के बाद फिलहाल किसी फिल्म को साइन नहीं किया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने मंगलवार को मुंबई एक स्टूडियो में ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग की है। ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका महिला कॉप के किरदार में नजर आएंगी। वह फिल्म में शक्ति शेट्टी की भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म से अभिनेत्री का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ चुकी है। अभिनेत्री के फैंस फिल्म में उनके इस किरदार को लेकर बेहद उत्सुक हैं।

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका और रणवीर के अलावा करीना कपूर, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन नजर आएंगे। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का फाइनल शेड्यूल मुंबई में शूट होगा, जिसके लिए एक बड़े सेट का निर्माण किया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में शूटिंग शुरू हो जाएगी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह फिल्म ‘सिंघन अगेन’ के अलावा ‘डॉन 3’ में लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं, दीपिका पादुकोण हाल ही में फिल्म ‘फाइटर’ में दिखाई दी थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था। अब फैंस को दीपिका और रणवीर की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ-साथ उनके घर आने वाले नन्हें मेहमान का भी इंतजार है।